मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सहकारिता की शक्ति से ही राष्ट्र निर्माण का मार्ग प्रशस्त होता है।
जयपुर, 10 सितंबर 2025। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि मुसीबत में रिश्तेदार साथ छोड जाते है तब बैंक सहारा बनते है, और सहकारिता हमें समृद्धि का रास्ता दिखाती है, इसके लिए हमें सहकारिता आंदोलन से जुड़कर विकसित राष्ट्र के लिए प्रधानमंत्री मोदी के सपने को साकार करने के लिए आगे आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि परिवर्तन सिर्फ नारों से नहीं, बल्कि परिश्रम से आता है, और हमनें इस दिशा में काम करके दिखाया है। सहकारी संस्थाओं को जेबी संस्था बनाकर उसमें भ्रष्टाचार करते हुए सहकारिता आंदोलन को नुकसान पहुंचाने का काम कांग्रेस ने किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बिड़ला सभागार में सहकार भारती एवं सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित अर्बन कॉआपरेटिव बैंक के राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सहकारिता की शक्ति से ही राष्ट्र निर्माण का मार्ग प्रशस्त होता है। यहीं मार्ग पंडित दीनदयाल उपाध्याय और बाबा साहब के अंतिम पंक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा में लाने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में बिचौलिए गरीब का हक मार जाते थे, एनपीए की स्थिति भयावह थी, और भ्रष्टाचार की कहानी हर व्यक्ति की जुबानी थी, पर हमने स्थिति को बदला है। आज सीधे लाभ व्यक्ति के खाते में जाता है। पारदर्शिता और जवाबदेही के कारण सुधार दिख रहा है। हमने काम की समय सीमा तय की है और सहकारिता में राजनीति से उपर उठकर जनकल्याण को महत्वपूर्ण माना है। जिसके कारण आम व्यक्ति के जीवन स्तर में सुधार और छोटे व्यवसायियों, स्वयं सहायता समूहों को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि हमने कल ही जबरन धर्मान्तरण पर रोक लगाने का कानून बनाकर उन लोगों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है जो समाज को नुकसान पहुंचाना चाहते है, और देश को जलाने की सोचते है। कांग्रेस राज में धर्मान्तरण और लव जिहाद के गिरोह सक्रिय थे, इसलिए उनपर रोक के लिए कदम उठाए जा रहे है तो कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है। भोले भाले आदिवासी समाज को बरगलाकर धर्म परिवर्तन करना, दबाव देकर धर्म परिवर्तन करना और समाज को लव जेहाद का शिकार बना देने वाले गिरोह के साथ कांग्रेस की साठगांठ सदा ही रही है, क्योंकि कांग्रेस का काम ही यह ही है भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण को बढ़ावा देना। उन्होंने कहा कि अब सहकारिता आंदोलन कांग्रेस की तरह जेबी संस्था बनकर नहीं रहेगा। इसके लिए 2 अक्टूबर से 15 दिन का सदस्यता अभियान प्रदेशभर में चलाया जाएगा। उन्होंने सहकार भारती द्वारा सहकार से समृद्धि की ओर समाज को बढाने की दिशा में किए जा रहे कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इससे पूर्व सहकार भारती के सदस्यता एप्लीकेशन का शुभारंभ कर अपनी सदस्यता ग्रहण की एवं अर्बन बैंक के लिए मार्ग दर्शिका का विमोचन किया।
मीडिया प्रभारी, अधिवेशन व्यवस्था, सहकार भारती
शिवशंकर
9829495900
